नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. मोबाइल ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है. इसे सांसदों और आम लोगों को केंद्रीय बजट के दस्तावेज एक बटन के क्लिक पर उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया है. यह जानकारी 1 फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण के पूरे होने के बाद उपलब्ध होगी. इस मोबाइल ऐप को नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) की अगुवाई में विकसित किया है.

केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप को एंड्रॉयड डिवाइसेज पर गूगल प्ले स्टोर और iOS डिवाइसेज जैसे iPhone और iPad पर एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा ऐप डाउनलोड के लिए केंद्रीय बजट वेब पोर्टल – https://indiabudget.gov.in पर भी उपलब्ध होगा.

केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप अंग्रेजी और हिंदी भाषा को सपोर्ट करेगा. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, ऐप का यूजर फ्रेंडली इंटरफेस होगा और इसमें 14 अलग केंद्रीय बजट के दस्तावेजों का एक्सेस यूजर्स को मिलेगा. इनमें सालना फाइनेंशियल स्टेटमेंट (बजट), डिमांड फॉर ग्रांट्स (DG) और फाइनेंस बिल शामिल है. मंत्रालय द्वारा बताए गए कुछ मुख्य फीचर्स में डाउनलोड, प्रिंट करना, सर्च, जूम इन और आउट, दोनों दिशाओं में स्क्रॉल करना, कंटेंट टेबल और एक्सटरनल लिंक शामिल हैं.

इस साल बजट पर कोरोना महामारी का असर पड़ा है. कोरोना संक्रमण के चलते बजट को प्रिंट नहीं किया जाएगा. इसके अलावा इकोनॉमिक सर्वे के भी नहीं प्रिंट किया जाएगा. आजादी के बाद पहली बार देश के बजट की फिजिकल कॉपीज सांसदों को नहीं दी जाएंगी. इसकी जगह बजट और आर्थिक सर्वे की सॉफ्ट कॉपी शेयर की जाएंगी.