दिल्ली:
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में जरूर भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी है, लेकिन टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को हमेशा याद रखा जाएगा। 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में ब्लू टीम के लिए कुल सात मुकाबले खेले। इस बीच वह सात पारियों में 10.70 की औसत से सर्वाधिक 24 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। मैच के दौरान वह कई अन्य मामलों में भी टॉप पर रहे, जो इस प्रकार है-

वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड शमी के नाम दर्ज रहा। उसके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा का नाम आता है। जंपा ने अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में कुल 11 मुकाबले खेले। इस बीच वह 11 पारियों में 22.39 की औसत से 23 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

वर्ल्ड कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रहा। उन्होंने सात की औसत से सात रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की। उसके बाद जिस खिलाड़ी का नाम आता है। वह मोहम्मद शमी ही हैं। शमी ने टूर्नामेंट में 10.70 की औसत से 257 रन खर्च करते हुए 24 विकेट निकाले।

वर्ल्ड कप 2023 में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भी शमी के नाम दर्ज रहा। भारतीय तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमी फाइनल मुकाबले में 57 रन खर्च करते हुए सात विकेट चटकाए थे।

वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी मोहम्मद शमी के नाम दर्ज रहा। उन्होने टूर्नामेंट में तीन बार पांच विकेट हॉल लिया। इसके अलावा एक बार चार विकेट लेने का कारनामा भी किया।

वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज रहा। उन्होंने ब्लू टीम के लिए पांच की स्ट्राइक रेट से सात रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की। उनके बाद शमी का नाम आता है। शमी ने 12.20 की स्ट्राइक रेट से 257 रन खर्च करते हुए 24 सफलता प्राप्त की।