खेल

फ़ाइनल में अम्पायरिंग करने वाला ये अंपायर भारत के लिए रहा है अनलकी

अहमदाबाद:
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवबंर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. अब इस फाइनल मुकाबले के लिए अंपायर और मैच रेफरी के नाम भी सामने आए हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड) और रिचर्ड कैटलबोरो (इंग्लैंड) फील्ड अंपायर्स की भूमिका में होंगे. वहीं थर्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन को सौंपी गई है. जबकि क्रिस गैफनी (न्यूजीलैंड) फोर्थ अंपायर होंगे. मैच रेफरी जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्राफ्ट होंगे.

रिचर्ड कैटलबोरो का फाइनल मैच में अंपायरिंग करना भारतीय फैन्स के लिए थोड़ी चिंता बात है. पिछले कुछ आईसीसी इवेंट्स में जब वह भी भारत के मैच में अंपायर बने हैं, तब टीम इंडिया के साथ कुछ ना कुछ अनहोनी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (2019) सेमीफाइनल और टी-20 वर्ल्ड कप (2021) मैच में कैटलबोरो ही मैदानी अंपायर थे. दोनों मैचों में भारत हार गया था.

इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी रिचर्ड ने तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप 2016, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में भी रिचर्ड कैटलबोरो भारत के लिए अनलकी रहे. 50 साल के कैटलबोरो अंपायर बनने से पहले क्रिकेट भी खेल चुके हैं. कैटलबोरो ने 33 फर्स्ट क्लास और 21 लिस्ट-ए मैचों में कुल 1448 रन बनाए थे.

रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत-न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी अंपायर रहे थे, तब भारत ने जीत हासिल की थी. रिचर्ड इलिंगवर्थ भी एक पूर्व क्रिकेटर रहे हैं.60 साल के रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने 49 विकेट हासिल किए थे. साल 1992 के विश्व कप में भी इंग्लिश टीम का हिस्सा रहे.

भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है. भारत ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक अपने सभी 10 मैच जीते हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं. भारतीय टीम ने पहला सेमीफाइनल खेला था, जिसमें पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड को 70 रनों के अंतर से शिकस्त दी. जबकि कंगारू टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया.

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. उसने अब तक 7 में से सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है. उसे दो बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब जीता है. उसने 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार खिताब जीता था.

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024