कानपूर:
निकाय चुनाव के अंतिम दिन आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कानपूर देहात में कहा कि इस बार कूड़े के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी का भी सफाया होगा। मुख्यमंत्री से पूछो कि शहरों में कूड़ा है तो कहते हैं तमंचा, उनसे पूछो कि नाली साफ नहीं हुई है तो वो कहते हैं तमंचा, उनसे कहो कि नौजवान बेरोजगार है तो कहते हैं तमंचा, उनसे कोई सवाल पूछो तो केवल तमंचा बोलेंगे। बता दें कि मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपूर में कहा कि पहले कानपूर में कट्टे बनते थे और अब डिफेन्स कॉरिडोर।

अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अपने कितने केस वापस लिए, क्या धारा 307 वापस नहीं लिया? उनपर जो मुकदमे थे देंगे के वो वापस नहीं लिए?” अखिलेश ने कहा कि कूड़ा, बंद पड़ी नालियां, जलभराव, सड़कों पर जानवर महंगी बिजली, हाउस टैक्स, इन बातों पर चुनाव होने जा रहा है और बीजेपी इनकी बातें नहीं कर रही है।” मुख्यमंत्री से पूछो कि शहरों में कूड़ा है तो कहते हैं तमंचा, उनसे पूछो कि नाली साफ नहीं हुई है तो वो कहते हैं तमंचा, उनसे कहो कि नौजवान बेरोजगार है तो कहते हैं तमंचा, उनसे कोई सवाल पूछो तो केवल तमंचा बोलेंगे।”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कानपूर शहर महापौर पद की प्रत्याशी वंदना बाजपेई जी के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो ये चौड़ी चौड़ी सड़के बनना शुरू हुई थी, जितना समाजवादी सरकार में बनी उतनी ही बनी उसके आगे नहीं बढ़ी। एंबुलेंस जो चल रही वही एंबुलेंस है जो समाजवादियों ने दी थी, कोई नई एंबुलेंस नहीं चला पाए। रोड में ज़बरदस्त भीड़ नज़र आयी.