टीम इंस्टेंटखबर
केंद्रीय स्वास्थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,764 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अत्यधिक संक्रमणीय कोरोना वायरस वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मामलों की तादाद 1270 तक पहुंच गई है।

देश में 220 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है, जिसमें से अकेले केरल में 164 लोगों की जान गई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 4,81,080 हो गई है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 91,361 पर है। कुल मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी 1% से भी कम है, वर्तमान में 0.26% है

रिकवरी दर वर्तमान में 98.36% है। पिछले 24 घंटों में 7,585 ठीक होने से इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,42,66,363 हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में 12,50,837 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है, जबकि अब तक कुल 67.78 करोड़ टेस्ट किए गए हैं।