खेल

तीसरा टी 20: टाई दर टाई के बाद भारत को मिली जीता

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले अपनी आखिरी सीरीज में रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की है. बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में डबल-सुपर ओवर देखने को मिला, जहां टीम इंडिया ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को 10 रन से हरा दिया. कप्तान रोहित शर्मा (121 नॉट आउट) के वर्ल्ड रिकॉर्ड 5वें शतक और फिर दोनों सुपर ओवरों में विस्फोटक बैटिंग के दम पर टीम इंडिया ने सफलता हासिल की. दूसरे सुपर ओवर में रवि बिश्नोई ने 3 गेंदों के अंदर ही अफगानिस्तान के 2 विकेट हासिल कर टीम को ऐतिहासिक सफलता दिलाई. इस तरह टीम इंडिया ने 3-0 से अफगानिस्तान का सफाया कर दिया. टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 9वीं बार किसी टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है, जो सबसे ज्यादा है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हमेशा से रनों की बारिश होती रही है. IPL में अक्सर ये देखने को मिला है और उसका ही एक नजारा बुधवार 17 जनवरी की शाम को दिखा. दोनों टीमों ने बेहतरीन बल्लेबाजी और कुछ खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन दर्शकों के लिए तो ये मुकाबला बिल्कुल पैसा वसूल ही रहा. पूरे 40 ओवर के मुकाबले 400 से ज्यादा रन देखने को मिले, जो मैच का फैसला करने के लिए काफी नहीं थे. जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ही मैच में 2 सुपर ओवर खेले गए, जहां भारत को जीत मिली.

पहले दो मैचों में जहां कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन इस बार उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए अपने गेंदबाजों को चैलेंज करने का फैसला किया. हालांकि, चैलेंज उल्टा उनके सामने आ गया क्योंकि सिर्फ 22 रन तक टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए थे. इसमें विराट कोहली और संजू सैमसन ‘गोल्डन डक’ (पहली गेंद पर 0 पर आउट) पर आउट हुए. रोहित शर्मा शुरुआत में काफी संघर्ष करते दिखे लेकिन रिंकू सिंह के साथ मिलकर उन्होंने मोर्चा संभाला.

एक बार नजरें सेट होने के बाद दोनों ने बाउंड्री की बरसात कर दी. इस दौरान रोहित ने 19वें ओवर में चौके के साथ अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड 5वां शतक पूरा किया. उन्होंने सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल (दोनों 4-4) को पीछे छोड़ दिया. रोहित ने 64 गेंदों में ये सेंचुरी पूरी की. वहीं रिंकू सिंह (69 नॉट आउट) ने भी अपना अर्धशतक जड़ा. दोनों ने सिर्फ 95 गेंदों में 190 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 212 रन तक पहुंचाया. दोनों ने आखिरी 5 ओवरों में 103 रन जोड़े, जिसमें से 36 रन 20वें ओवर में ही आए.

अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जादरान ने दमदार अर्धशतक लगाकर जोरदार शुरुआत दिलाई लेकिन दोनों ही जरूरी रफ्तार से रन नहीं बना सके. दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की. हालांकि यहां से वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने जल्दी से 3 विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी कराई. सुंदर (3/18) ने लगातार गेंदों पर जादरान और अज्मतुल्लाह ओमरजई के विकेट हासिल किए.

हालांकि दूसरी ओर से गुलबदीन नईब (55 नॉट आउट) ने मोर्चा संभाला हुआ था और उन्हें अच्छा साथ मिला मोहम्मद नबी (34) से. दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में 56 रनों की पार्टनरशिप की और भारत पर दबाव डाला. इसके बाद भी भारत का पलड़ा भारी था और आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को 19 रनों की जरूरत थी. मुकेश कुमार ये ओवर कराने आए और गुलबदीन ने शराफुद्दीन अशरफ के साथ मिलकर 18 रन बटोरते हुए मैच को टाई कर दिया.

इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया जहां अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और 16 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बैटिंग के लिए आए लेकिन टीम इंडिया भी 16 रन ही बना सकी और इस तरह सुपर ओवर टाई हो गया. इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार एक ही मैच में डबल सुपर ओवर देखने को मिला. इस बार भारत ने पहले बैटिंग की. कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती 3 गेंदों में 11 रन बटोर लिए लेकिन अगली 2 गेंदों में भारत ने दो विकेट गंवा दिए. इस तरह अफगानिस्तान को 12 रनों का लक्ष्य मिला. भारत की ओर से रवि बिश्नोई इस सुपर ओवर में आए और सिर्फ 1 रन पर ही उन्होंने अफगानिस्तान को रोक दिया. बिश्नोई ने 3 गेंदों में 2 विकेट लेकर टीम को 10 रन से जीत दिलाई.

Share

हाल की खबर

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024