एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच के साथ चार मैचों की सीरीज शुरू हो जाएगी। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तान विराट कोहली ओपनिंग जोड़ी के तौर पर मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ से पारी की शुरुआत कराएंगे।

वहीं प्रैक्टिस मैच में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। वहीं ईशात शर्मा की गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का साथ देने के लिए उमेश यादव को चुना गया है। विकेटकीपर के रूप में ऋद्धिमान साहा को टीम में जगह मिली है। वहीं रविचंद्रन अश्विन के रूप में टीम के पास एक स्पिनर भी मौजूद है।

पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।