तौक़ीर सिद्दीक़ी
कानपूर में विजय रथ यात्रा के साथ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आगामी विधान सभा के लिए चुनावी शंखनाद कर दिया है । 22 में बाइसिकल के नारे के साथ आज लखनऊ से कानपूर तक उत्साही कार्यकर्ताओं और आम जनता ने जिस प्रकार अखिलेश का अभिवादन किया, वह अभूतपूर्व रहा. विजय यात्रा में जुटी भीड़ देखकर 22 में बाइसिकल का नारा बिलकुल सटीक मालूम होता है.

इस यात्रा के दौरान अखिलेश ने प्रियंका गाँधी की लखीमपुर कांड के बाद बढ़ती लोकप्रियता से सपा को होने वाले नुकसान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते कहा कि कांग्रेस और भाजपा में कोई ज़्यादा अंतर नहीं है इसलिए प्रियंका गाँधी की सक्रियता का सपा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला।

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर देश के सारे संसाधन बेच देने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा हवाई अड्डे बिक गए, एयरलाइन्स बिक गयी, पोर्ट बिक गए. यह सरकार जबसे सत्ता में आयी है सबकुछ बेच ही तो रही है, उन्होंने कहा कि हो सकता है आने वाले समय में सरकार की भी आउटसोर्सिंग हो।

अखिलेश ने कहा कि यह जन सैलाब बता रहा कि भाजपा जाने वाली है और सपा आने वाली है. उन्होंने कहा कि अत्याचार सहने की भी एक इन्तहा होती है मगर यह सरकार तो अब इंसानों को गाड़ी के नीचे रौंदने भी लगी है. कब तक सहेगी जनता। अखिलेश ने कहा कि अगर इस सरकार को नहीं हटाया गया तो यह इंसानों के साथ साथ संविधान को भी कुचल डालेगी, जिसकी शुरुआत वह कर चुकी है, इसलिए बदलाव का समय आ गया है. इस सरकार को उखाड़ फेंकना ही होगा।

गठबंधन पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जल्द ही पूरी तस्वीर साफ़ हो जाएगी पर इतना तय है कि बड़ी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम जनता का सहयोग और समर्थन लेने निकले हैं और आप देखिएगा कि गंगा से लेकर यमुना तक समाजवादी विजय रथ चलेगा.