न्यूज़ डेस्क
भाकपा (माले) ने कासगंज जिले के थाना कोतवाली की हिरासत में 22 वर्षीय युवक अल्ताफ की मंगलवार को हुई मौत की न्यायिक जांच की मांग की है। पार्टी ने कहा कि पुलिस की थ्योरी से परे मृतक के पिता के बयान से यह हिरासत में हत्या की घटना लगती है, जिसकी त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पुलिस वालों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।

बुधवार को यहां जारी बयान में राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि योगी सरकार की नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश बनता जा रहा है। पुलिस सुरक्षा देने की जगह हत्या कर रही है। हाल की घटनाएं गवाह हैं। ऊपर से मुख्यमंत्री के नफरती और ‘ठोंक दो’ को बढ़ावा देने वाले बयान आग में घी का काम कर रहे हैं।

कामरेड सुधाकर ने कहा कि योगी के नेतृत्व में यूपी पुलिस हिरासत में हत्या करने में देश में नंबर एक है। उन्होंने कहा कि पुलिस, योगी और भाजपा के नेताओं ने मिल कर यूपी को हत्या प्रदेश बनाया है। लखीमपुर खीरी में केंद्र सरकार में मंत्री की शह पर उनके बेटे ने चार किसानों की कुचलकर हत्या कर दी। योगी सरकार केंद्रीय मंत्री व अभियुक्त बेटे को बचाने में लगी है। गोरखपुर में होटल में कारोबारी की हाल में पुलिस द्वारा की हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका बदला जनता आगामी चुनाव में लगी।