लखनऊ
सर्वहारा समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मृत्युंजय निषाद ने डॉक्टर संजय निषाद के फिर से 2022 विधान सभा चुनाव में आरक्षण के नाम पर मछुआ समाज को बरगलाने और सिर्फ वोट की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है। मृत्युंजय ने साफ कहा है कि संजय निषाद ने परिवार के विकास का काम किया ना की समाज के। सहानी ने आगे कहा कि संजय निषाद निरंतर आरक्षण के नाम पर समाज को गुमराह करने का काम करते हैं। पिछले 7 वर्षों में लगातार हर महीने निषाद भाइयों का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करवाते रहते हैं और आरक्षण की झूठा दिलासा देते हैं।

लखनऊ में निषाद पार्टी की रैली का जिक्र करते हुए सहानी ने कहा आप सभी ने देखा होगा 17 दिसंबर 2021 को संजय निषाद ने भाजपा का ऐसा महिमामंडन किया। जैसे उसी दिन से सरकार आरक्षण लागू करने जा रही है। यह हर बार समाज का सौदा करके अपने पारिवारिक विकास पर लगे हुए हैं। पहले बेटे को सांसद बनाया फिर खुद एमएलसी बन गए, अब अपने एक और पुत्र को विधायक और उसके बाद स्वयं के लिए डिप्टी सीएम का पद पक्का करना चाहते हैं।

प्रवक्ता मृत्युंजय सहानी ने आगे कहा संजय निषाद समाज को बेचना बंद करें। ऐसे लोगों से समाज को सुरक्षित करना बेहद जरूरी है। इसीलिए हमने समाज हित में सर्वहारा विकास पार्टी का गठन किया। समाज के लोग ऐसे नेताओं को जान चुके हैं। अब निषाद समाज इनकी बातों में नहीं आने वाला वह अपने वोट की कीमत और अपने समाज के संगठित रहने की कीमत को समझता है। इसलिए निषाद समाज अब संजय निषाद जैसे बहरूपिया नेताओं के झूठी बातों में नहीं आने वाला जो चुनाव आते ही आरक्षण का राग अलापने लगते हैं व समाज को गुमराह करने की राजनीति करते हैं। अब यह राजनीति खत्म होनी चाहिए।