कतर फीफा वर्ल्ड कप के दौरान एक बुरी खबर आयी है. इस खबर ने पूरे फुटबॉल जगत को चिंता में डाल दिया है. कैंसर से पीड़ित फुटबॉल इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शुमार और ब्राजील के पूर्व दिग्गज स्ट्राइकर पेले के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कीमोथैरेपी का भी असर भी उन पर नहीं हो रहा है, जिसके बाद उन्हें पैलिएटिव केयर में रख दिया गया है. इस बीच फुटबॉलर और फैंस उनके स्वस्थ होने के लिए दुआएं मांग रहे हैं.

82 साल के पेले को मंगलवार 29 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब उनके परिवार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया था कि सामान्य सूजन के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने उनके ट्यूमर को हटाने के बाद कहा था कि वे कीमोथेरेपी शुरू करेंगे. हालांकि फिर साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंसटाइन अस्पताल ने बताया कि उन्हें सांस संबंधी दिक्कत है और वह अस्पताल में भर्ती रहेंगे.

ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कीमोथैरेपी का वैसा असर नहीं हुआ है, जैसी उम्मीद की जा रही थी. उनका शरीर कीमोथैरेपी पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. इसने अस्पताल को एक अलग कदम उठाने के लिए मजबूर किया और अब उन्हें पैलिएटिव केयर में रखा गया है.

पेले ने 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील को विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 92 मैचों में 77 गोल किये है. वह ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी है.