अदनान
कल होने अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के बीच होने वाले मैच पर क्रिकेट की दुनिया में बड़ा हाइप बना हुआ है, लेकिन कीवी खिलाड़ी इस शोरशराबे से अप्रभावित नज़र आ रहे हैं, उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि कल के मैच को लेकर बाहरी दुनिया में क्या चल रहा है.

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने कहा कि उनका काम केवल बेहतर क्रिकेट खेल कर मुकाबले को जीतना है। नीशाम ने कहा कि हम तो विश्व कप में आने से पहले ही जानते थे कि हमें आगे बढ़ने के लिए भारत या पाकिस्तान में से किसी एक को बाहर करना होगा और इसमें किसी गुणा भाग की कोई ज़रुरत नहीं।

वहीँ लेग स्पिनर ईश सोढ़ी भी इस मैच को केवल एक सामान्य मैच की तरह ले रहे हैं। सोढ़ी कहते हैं कि न्यूजीलैंड इस बात से बिल्कुल भी चिंतित नहीं है कि बाहर क्या चल रहा है और उनको पूरा विश्वास है कि वह अफगानिस्तान को हराने में कामयाब रहेंगे।

लेकिन इस सबसे हटकर यह बात भी सही है कि सवा सौ करोड़ से भी ज्यादा की आबादी वाला भारत पूरी तरह से इस मुकाबले को खुद से जोड़ चुका है. बेशक अफ़ग़ानिस्तान की टीम के पास कई अच्छे खिलाडी हैं और न्यूज़ीलैण्ड को हराने का उनमें दम है पर उनका यह दम सिर्फ स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ ही दिखा था, भारत ने तो उनका भुर्ता ही बना दिया था, तो कीवी टीम के खिलाफ उनकी कामयाबी के मौके कम ही लग रहे हैं।

वहीँ न्यूज़ीलैण्ड की बात करें तो हमेशा की तरह शोर शराबे से दूर रहकर लगातार अच्छे खेल का प्रदर्शन करती रहती है, इस टूर्नामेंट में भी अभी तक उसका प्रदर्शन संतोषजनक है. उनके प्रदर्शन में निरंतरता ही उन्हें दूसरी टीमों से अलग रखती है. शायद यही वजह है कि इतने अहम् मैच के बाद भी उनके खिलाड़ी बेहद कूल दिख रहे हैं.