शेयर बाजार में मचा कोहराम, निवेशकों को 13 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. शेयर बाजार निवेशकों को कुल 13 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया. वहीं दूसरी ओर देश की टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में भी गिरावट देखने को मिली. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार इन 8 कंपनियों के मार्केट कैप से कंबाइंडली 70,500 करोड़ रुपए से ज्यादा कम हो गए. सिर्फ दो ही कंपनियां ऐसी रही जिनके मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला.
वैसे सबसे ज्यादा नुकसान देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक को हुआ. जिसके मार्केट कैप से करीब 20,700 करोड़ करोड़ रुपए कम हो गए. वहीं आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के मार्केट केप से भी 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएस टेक और इंफोसिस में 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में तेजी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आपको भी बताते हैं कि आखिर किस कंपनी को कितना नुकसान हुआ है.