टीम इंस्टेंटखबर
देश में कोरोना महामारी फिर भयावह रूप लेती जा रही है, पिछले 24 घंटों में 46 हज़ार से ज़्यादा नए केस दर्ज हुए हैं वहीँ 600 से मौतें हुई हैं और यह नज़ारा केरल की वजह से है जहाँ ओणम का त्यौहार मनाया गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार 34,159 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं । इसी के साथ अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,25,58,530 है जबकि 3,17,88,440 लोग ठीक हो चुके हैं । वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 3,33,725 है और कुल 436365 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है ।

आईसीएमआर के मुताबिक, गुरूवार को भारत में कोरोना वायरल के लिए 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए । वहीं गुरुवार तक कुल 51,31,29,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं । वहीं पिछले 24 घंटों में 80,40,407 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है जबकि अब तक कुल 60,38,46,475 लोगों कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है ।