नई दिल्ली :
देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,582 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 4,32,22,017 हो गई है.

एक दिन पहले कोरोना के 8,329 मामले दर्ज किए गए थे. देश में सक्रिय मामले बढ़कर 44,513 हो गए हैं. जबकि एक दिन पहले सक्रिय मामलों की संख्‍या 40,370 दर्ज की गई थी.

देश में कोरोना से 24 घंटे के दौरान चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 5,24,761 हो गई है. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या पिछले 24 घंटे में 4,435 दर्ज की गई है, जिसके बाद देश में अब तक इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 4,26,52,743 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट 98.68 फीसदी दर्ज की गई है.

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 195.07 करोड़ वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं अब तक देश में कोविड-19 की जांच के लिए 85.48 करोड़ टेस्‍ट किए जा चुके हैं. इनमें से 3,16,179 बीते 24 घंटे मे किए गए हैं.