दिल्ली:
भारत जोड़ो यात्रा के आज 19 वें दिन केरल के शोरानुर एसएमपी जंक्शन से प्रातः 6ः30 मिनट पर यात्रा प्रारंभ हुई। बीच में महात्मा गांधी की मूर्ति पर राहुल गांधी एवं भारत जोड़ो यात्रा के यात्रियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया, यह वह स्थान है जहां महात्मा गांधी ने एक भारी जनसमूह को सम्बोधित किया था।

अब तक की यात्रा में सबसे ज्यादा बेरोजगार जुड़ रहें हैं, जिसके कुछ कारण है। राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई पर बोलते हुए कहा कि आठ साल पहले प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से वादा किया था कि सलाना दो करोड़ रोजगार देंगे। हालात यह हो गयी है कि देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा युवा हताश एवं निराश है, उम्मीद खो चुके हैं, बेरोजगारी चरमोत्कर्ष पर है। किसी साधारण परिवार में चले जाइए महंगाई के चलते बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना मुसीबतों का सामना करने जैसा है। माता पिता दिन रात मेहनत करके महंगी शिक्षा का बोझ उठाकर जैसे तैसे अपने बच्चों को पढ़ा रहें हैं। इन सबके बाद भी आज हाथों में डिग्री लिये रोजगार की तलाश में सड़क पर भटक रहा है देश का नौजवान।

राहुल गांधी जी भारत जोडो यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हम नौजवानो से मिले उनकी समस्याओं और मुश्किलों को सुने और समझें। आज नौजवानों के लिए परिस्थितयां बहुत ही कठिन हैं। देश का 42 प्रतिशत नौजवान बेरोजगार है, बेरोजगारी पिछले पांच सालों में दोगुनी हो चुकी है, युवा घबरायें हुए हैं और ऐसे में हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ सकते। भाजपा सरकार ने युवाओं के हौसलों पर करारा प्रहार किया है, झूठ बोलकर उन्हें ठगा है, युवाओं के सपनों तो तोड़ डाला है, निजीकरण का शिकंजा युवाओं की जान ले रहा है, तीन चार साल के ठेके पर सरकारी नौकरियों का चलन युवाओं के भविष्य को और भी अंधेरे में धकेल रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी भारत जोडो यात्रा के दौरान मैं बहुत सारे प्रतिभाशाली युवाओं से मिल रहा हूँ लड़के हो या लड़किया सबमें बहुत प्रतिभा छुपी है, मुझे इन युवाओं से मिलकर बहुत खुशी हो रही है और मैं चाहता हूँ कि इन युवाओं को बेहतर मौके और विकल्प मिले, आखिर एक निष्ठुर और लापहरवाह सरकार की वजह से हम अपने युवाओं का भविष्य तो बर्बाद नहीं होने दे सकते न?