लखनऊ।
स्टेट बैंक अधिकारी संघ लखनऊ मंडल का त्रैवार्षिक अधिवेशन आज कृषि भवन प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। सभा की अध्यक्षता अनिल कुमार गौतम, मंडल अध्यक्ष ने की। अधिवेशन के मुख्य अतिथि शरद चांडक, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, विशिष्ट अतिथि दीपक शर्मा, महासचिव, अखिल भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी परिसंघ एवं अरुण साहू, महाप्रबंधक, नेटवर्क प्रथम रहे अन्य अतिथियों में राजेश कुमार मीना, मण्डल विकास अधिकारी एवं स्टेट बैंक अधिकारी संघ के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष एवं महासचिव उपस्थित रहे।

प्रारंभ में सभा को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने स्टेट बैंक अधिकारी संघ द्वारा बैंक के विकास में किए जा रहे योगदान की प्रशंसा की। श्री चांडक ने कहा-“ग्राहक सेवा एवं अनुपालन पर और अधिक जोर देने की आवश्यकता है इससे हम दूसरों से बेहतर बन मिसाल पेश करें। जो बैंक अपनी सेवाओं और अनुपालन में आगे रहेगा वही बैकिंग सेक्टर में रह सकेगा।”

इस अवसर पर मंडल महासचिव पवन कुमार को भावभीनी विदाई देते हुए मुख्य महाप्रबंधक श्री चांडक तथा अरुण साहू, महाप्रबंधक ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए द्वितीय पारी हेतु शुभकामनाएं दी। अनिल गौतम एवं मनीष कांत ने बताया कि श्री पवन कुमार लखनऊ मंडल में लगातार तीन बार महासचिव रहने वाले एक मात्र महासचिव हैं। दिनेश चंद्र एवं अतुल स्वरूप ने स्वागत करते हुए कहा कि पवन कुमार हमारी पेंशनर्स एसोसिएशन के लिए भी एसेट साबित होंगे।

मुख्य वक्ता दीपक शर्मा ने परिसंघ द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया सहकर्मियों के काम के माहौल को सुधारना उनकी प्रथम प्राथमिकता है उन्होंने ये भी बताया बैंक प्रबंधन से अनेक विषयों पर चर्चा चल रही है और आशा है कि शीघ्र ही कुछ लाभ आपके सामने होंगे। सभा के अंत में सभी अतिथियों का अध्यक्ष अनिल गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।