टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब की मोहाली अदालत ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट ने पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करके अदालत में पेश होने का आदेश दिया है.

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है. पुलिस को कोर्ट की तरफ से उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.

बता दें कि पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेता को शुक्रवार को जनकपुरी में उनके आवास से गिरफ्तार किया था. हालांकि दिल्ली पुलिस उन्हें हरियाणा से वापस लेकर आ गई थी. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उनको बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी गई थी.

तजिंदर सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल बग्गा की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को किडनैपिंग का केस दर्ज किया था. बीजेपी नेता के पिता ने आरपो लगाया था कि शुक्रवार को कुछ लोग सुबह करीब 8 बजे उनके घर में घुसे और उनके बेटे को किडनैप कर ले गए.

बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने कुछ समय पहले आई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट कर आलोचना की थी. इस घटना के बाद वह आम आदमी पार्टी के निशाने पर आ गए थे.

पंजाब पुलिस ने पिछले महीने भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में बीजेपी नेता के खिलाफ पिछले महीने केस दर्ज किया था.

मोहाली में रहने वाले एक शख्स की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बग्गा के खिलाफ केस दर्ज किया था. मोहाली कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा पर गिरफ्तारी की तलवार एक बार फिर से लटक गई है.