नई दिल्ली: दो दिन पहले तक दिल्ली में हालात काबू में होने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री ऑक्सीजन और Remdesivir की कमी से चिंतित नज़र आ रहे हैं. केजरीवाल ने कहा स्थिति बहुत चिंताजनक हैं. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में लगभग 24000 कोरोना के केस आए.

केजरीवाल ने कहा कि किसी भी हेल्थ इंफस्ट्रक्चर की सीमाएं हैं. बेड बहुत तेजी के साथ भर रहे हैं. ‘आप’ की सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि बेड की संख्या और ज्यादा बढ़ाई जाए. पिछले कुछ दिनों में कई बार बेड की संख्या बढ़ाई गई और बेड की कमी नहीं होने दी गई. आने वाले कुछ दिनों में बेड और बढ़ाने के लिए और कदम उठा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी, remdesivir, फैबिफ्लू जैसी दवाओं की कमी है. Tocilizumab की किल्लत हो रही है उसकी सप्लाई उपलब्ध कराई जाए. अफसरों की मीटिंग में यह निर्देश दिए गए हैं कि अगर कहीं दवाइयों की होल्डिंग या कालाबाजारी हो रही है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. मामले बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं इस वजह से इन सारी चीजों की कमी हो रही है, जबकि कुछ दिन पहले तक हमें लग रहा था कि स्थिति ठीक है. बेड और आईसीयू बेड बहुत तेजी के साथ भर रहे हैं. लेकिन सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि बेड की संख्या और ज्यादा बढ़ाई जाए. पिछले कुछ दिनों में कहीं बाहर बेड की संख्या बढ़ाई गई और बेड की कमी नहीं होने दी गई. आने वाले कुछ दिनों में बेड को बढ़ाने के लिए और कदम उठाए जा रहे हैं.