मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर मौत बनकर कहर ढा रही है। पिछले 24 घंटों में 920 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जो एक दिन में होने वाली मौतों का नया रिकॉर्ड है, जबकि 57 हजार 640 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मुंबई और नागपुर में कुल 159 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 57 हजार 640 नए मामले सामने आए है, जबकि 920 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवा दी। राज्य में आज मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत दर्ज की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 57 हजार 006 लोग कोरोना से उबरे हैं।

मुंबई में कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद अब मामले बढ़ने लगे हैं। शहर में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 879 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 77 मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उधर नागपुर में पिछले 24 घंटे में 82 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवाई है , जबकि 4 हजार 399 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में 7 हजार 400 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हुए हैं।