मुंबई:
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के खिलाफ बगावत करके उन्हें इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर करने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी ने शिवसेना के पक्ष प्रमुख से गलतफहमियों को सुलझा लेने की बात कही है. एकनाथ शिंदे को सोमवार को सदन में अपना बहुमत साबित करना है.

बता दें कि महाराष्ट्र में बागी शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे बड़े कद के नेता हैं. हम उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे. सही समय आने पर हम उनसे बात करेंगे. बैठकर सभी गलतफहमियों को सुलझा लिया जाएगा. गौरतलब है कि उद्धव खेमा आज सुप्रीम पहुंचा था और शीर्ष अदालत से अपील की थी कि शिंदे गुट के विधायकों को विधानसभा में प्रवेश से रोका जाय लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फौरी तौर पर सुनवाई से इंकार कर दिया.

इधर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के सवाल पर आज एकनाथ शिंदे ने कहा कि पहले शिवसेना और बीजेपी के साथ गठबंधन होता था. बीजेपी के साथ हमारा नैचुरल अलायंस है. हमने भी वही रास्ता अपनाया है. हमने कोई गलत रास्ता नहीं अपनाया.

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस चाहते थे कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूं और वह मंत्रिमंडल से बाहर कर सरकार को सपोर्ट करेंगे लेकिन हम सभी चाहते थे कि वह मंत्रिमंडल में रहें ताकि प्रदेश को एक मजबूत सरकार मिले. जब मैं उनके घर पर था कि जब उन्हें आलाकमान से मैसेज आया, जिसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.