नयी दिल्ली: कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन-ईपीएफओ ने पेंशन धारकों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र – जेपीपी जमा कराने की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। इससे ईपीएफओ से जुड़े लगभग 35 लाख पेंशन धारकों को फायदा होगा।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह फैसला कोविड-19 महामारी और बुजुर्गों को इससे प्रभावित होने की आशंका के मद्देनज़र किया गया है। फिलहाल पेंशन धारक 30 नवम्‍बर तक कभी भी जीवन प्रमाण-पत्र जमा करा सकते हैं जो जारी होने की तिथि से एक वर्ष तक मान्‍य रहेगा।