टीम इंस्टेंटखबर
भाजपा द्वारा एकबार फिर प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद अब यूपी में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपी के अगले सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं, जहां नई सरकार के गठन पर मंथन चल रहा है। इस बीच मंत्री मंडल के नामों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस बार मंत्री मंडल में नए चेहरों को भी जगह दी जाएगी। कुछ पुराने मंत्रियों की छुट्टी तय और विभाग बदले जा सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक श्रीकांत शर्मा ,सिद्धार्थ नाथ सिंह, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही बन सकते हैं। असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, दया शंकर सिंह, बेबी रानी मौर्य, पंकज सिंह, नंदकिशोर गुर्जर, अपर्णा यादव, ए के शर्मा, जितिन प्रसाद, नीलकंठ तिवारी को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

वहीं, विधानसभा का चुनाव हारने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य भी कैबिनेट में शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार योगी सरकार में तीन डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। बता दें कि पूर्व केशव प्रसाद मौर्य को विधानसभा चुनाव में सिराथू सीट से हार का सामना करना पड़ा। मौर्य को सपा की पल्लवी पटेल ने हरा दिया था।