टीम इंस्टेंटखबर
लखीमपुर खीरी कांड में घटना के रूपांतरण के बाद एसआईटी ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी जेल भेज दिया है हालाँकि उसकी पुलिस रिमांड शुक्रवार सुबह 10 बजे पूरी होनी थी. एसआईटी की टीम उसे जेल लेकर पहुंची.

कोर्ट ने बुधवार को हुई सुनवाई में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. पुलिस आज आशीष मिश्रा को Seen Recreation के लिए तिकुनियां गांव लेकर गई थी. विशेष जांच समिति के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने तिकुनिया सीन रिक्रिएशन किया गया. जांच टीम ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्र, अंकित दास, गनर लतीफ और ड्राइवर शेखर भारती को घटनास्थल पर ले जाकर सीन का रिक्रिएशन कराया गया.

सीन रिक्रिएशन के लिए पुलिस ने तीन काले पुतले बनाए थे. मौके पर ठीक उसी तरह पीछे से एक जीप लाई गई, जैसा कि लखीमपुर हिंसा के वायरल वीडियो में थार जीप किसानों को कुचलते हुई दिखी थी.

इससे पहले मामले की जांच कर रही स्‍पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के सीनियर अधिकारियों ने घटनास्‍थल पर आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कि घटना के वक्‍त वे लोग कब और कहां मौजूद थे. उस दिन का पूरा घटनाक्रम क्‍या था.