राजनीति

विपक्षी दलों की एकजुटता का मुद्दा जल्द हल हो जायेगा, सलमान खुर्शीद ने जताई उम्मीद

लखनऊ:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से वार्ता की। उन्होंने समान नागरिक संहिता, जातिगत जनगणना, मणिपुर हिंसा तथा विपक्षी दलों के लोकसभा चुनाव में एकजुटता आदि मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सभी विपक्षी दलों की बैठक होनी है उसमें विपक्षी दलों की एकजुटता का मुद्दा हल हो जायेगा। उन्होंने समान नागरिक संहिता पर कहा कि 2018 में जब लॉ कमीशन का गठन हो चुका था तो अब पुनः इसके गठन की आवश्यकता क्यों है? उन्होंने मणिपुर हिंसा पर कहा कि इसके लिए पूरे तौर से केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया कि बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत किस प्रकार से सुनिश्चित हो इस पर श्री सलमान खुर्शीद ने अपने सुझाव दिये तथा उपस्थित लोगों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि हम उ0प्र0 में लगभग 33 वर्षों से सत्ता से दूर हैं लेकिन अब कुछ बदलाव होना चाहिए। 2009 के लोकसभा चुनाव में हमने सभी राजनैतिक दलों को करारी शिकस्त देते हुए प्रदेश में 22 सीटों पर जीत हासिल की थी आज फिर हमें उसी ताकत से खड़े होना होगा और यदि हम नहीं खडे़ हो पाये तो यह प्रदेश कहां जायेगा इसका अंदाज भी नहीं लगाया जा सकता। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए आगे आकर लड़ाई लड़नी होगी।

उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत एवं विघटन की राजनीति हो रही है। हिन्दू और मुस्लमान को आपस में लड़ाने की साजिशें रची जा रही हैं। लेकिन जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह शायद यह जानते हैं कि हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है। जहां प्रकृति भी हमें आपस में भाईचारे के साथ रहने का संदेश देती है। ऐसे में हमें एक साथ मिलकर काम करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। अगर हम एक साथ मिलकर काम करेंगे तो अवश्य ही हम फिरकापरस्त ताकतों को हराकर देश, संविधान और लोकतंत्र को बचा सकते हैं तथा कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में वापस ला सकते हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि हमारा लक्ष्य देश, संविधान तथा लोकतंत्र की रक्षा करना है। अगर हम सभी मिलकर काम करेंगे तो यह लक्ष्य जरूर प्राप्त करेंगे। आज देश की विरासत को बेचा जा रहा है सभी सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में बेचा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते आज लाखों बेरोजगार शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोंकरे खाने को मजबूर हैं, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। हमें इसके लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना होगा। हम निश्चित रूप से अपने लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने में कामयाब होंगे।

Share

हाल की खबर

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024