■ आरक्षण नहीं तो वोट नहीं है यूनियन का नारा
■ युवा नेता कुंवर सिंह निषाद कर रहे हैं नेतृत्व
■ भारी संख्या में उमड़े निषाद कश्यप समाज के महिला पुरुष

चित्रकूट: निषाद कश्यप समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कराने के मुद्दे पर सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन द्वारा कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई पदयात्रा आज चित्रकूट पहुँची

अनुसूचित जाति आरक्षण की मांग को लेकर निषाद कश्यप मछुआ समाज लंबे समय से आंदोलनरत है, भाजपा ने भी निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने का आश्वासन दिया था या विषय भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र का भी हिस्सा रहा है।

पदयात्रा 11 जुलाई से मथुरा से प्रारंभ होकर आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बाँदा आदि जिलों में निकाली जा चुकी है पदयात्रा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है अब यह आंदोलन गांव देहात तक भी अपना असर छोड़ रहा है. अतर्रा, भरत कूप, शिवरामपुर आदि स्थानों पर पर निषाद कश्यप रैकवार समाज के लोगों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया

पदयात्रा का सुभारम्भ अमानपुर, चकमाली, बहादुरपुर से प्रारंभ होकर रानीपुर होते हुए अमानपुर पर संपन्न हुई पदयात्रा में भारी संख्या में निषाद कश्यप समाज के लोगों ने भाग लिया।

गौरा चौराहा क्षेत्र में रैकवार निषाद कश्यप समाज की बैठक भी आयोजित की गई

अनेकों स्थानों पर सभाएं भी आयोजित हुईं जिसमें यात्रा को संबोधित करते हुए यात्रा संयोजक कुँवर सिंह निषाद ने कहा कि भाजपा ने निषाद कश्यप मछुआ समाज को आरक्षण देने का वादा किया था लेकिन अब भाजपा अपने वादे से मुकर रही है यदि वादाखिलाफी हुई तो मोदी योगी की सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, अनुसूचित जाति में शामिल करने का वादा भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र का अंग रहा है आवाज दबाई गई तो दिल्ली और लखनऊ दोनों ही सत्ता से भाजपा को दूर कर देंगे साथ ही कुँवर निषाद ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी जी अपनी मोड़ घांची जाति को आरक्षण दे सकते हैं तो उत्तर प्रदेश के 18 प्रतिशत निषादों से क्या दुश्मनी है।

विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश निषाद ने कहा कि सरकार का भाजपा सरकार द्वारा हमें धोखे में रखा जा रहा है आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं ये हमारा नारा है।

गोविंद निषाद प्रधान गोविंद निषाद ने कहा कि यदि हमारी माँगों को नजरअंदाज किया तो सड़क पर लगातर आंदोलन करेंगे।

राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाशी निषाद ने कहा कि योगी मोदी झूठ बोलकर पिछड़े दलित समाज को ठगने का काम करते हैं

पदयात्रा में मुख्यरूप से अमानपुर प्रधान लवलेश निषाद, वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजबहादुर निषाद, युवा जिलाध्यक्षरामू निषाद (संजीव), ग्राम प्रधान बरियारी कलां राम भरोस निषाद, किशन निषाद उप प्रधान बरियारी कलां, सुखलाल निषाद, रामप्रकाश निषाद, नीलम निषाद, सूरजभान निषाद, मुन्नी देवी निषाद ,सिया दुलारी निषाद,उमा निषाद,संतोसिया निषाद,बिट्टी देवी निषाद,रामखेलावन निषाद,रानी देवी निषाद,मीना देवी निषाद,कोदिया देवी निषाद,कौशिल्या देवी निषाद,चिंता देवी निषाद,सुनील निषाद,रमपतिया देवी निषाद,बिट्टन देवी निषाद,चुनिया देवी निषाद, बदलूराम निषाद, रामरतन निषाद, गंगासिंह निषाद, दुलीचंद निषाद, भोलाराम निषाद, मोहनलाल निषाद, वृंदा निषाद, भवानी दीन निषाद, नृत्यगोपाल निषाद, शिवमोहन निषाद, रंजीत निषाद, कमलू निषाद, बाबू निषाद, मुख्य रूप से शामिल रहे।