सुभाष चंद्र बोस फिल्म और टीवी संस्थान सिखाएगा अभिनय के गुर

लखनऊ
फिल्म और टीवी जगत की चकाचौंध को देखकर लोग आज इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और इसके लिए तरह तरह के कोर्स भी विभिन्न संस्थानों में चलाए जाते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए सुभाष चंद्र बोस फिल्म व टीवी संस्थान लखनऊ में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नए पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। सबसे सकारात्मक तथ्य है कि यहाँ भारतीय फिल्म व टेलीविजन संस्थान पुणे के द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों को संचालित किया जाएगा। यह संस्थान फिल्म निर्माण, छायांकन, अभिनय, मोबाइल पत्रकारिता आदि में डिप्लोमा व प्रमाण पत्र कार्यक्रम चलाएगा।

मीडिया उद्योग में बढ़ती प्रतिस्पर्धा व पेशेवरों की मांग को देखते हुए एमएलसी अवनीश सिंह व प्रसिद्ध फिल्म निर्माता पदमश्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने उन युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए यह फिल्म संस्थान खोलने का फैसला किया, जो दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं। संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों में लगभग 200 सीटें हैं। और यह संस्थान अपने उन्नत स्टूडियो के साथ छात्रों को कुशल प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है। यह उत्तर प्रदेश का एकमात्र ऐसे स्टूडियो वाला फ़िल्म संस्थान है जिसमें 5.1 व 7.1 ध्वनि मिश्रण की सुविधा है। इस कड़ी का पहला कोर्स इस वर्ष 21 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस फ़िल्म स्कूल की निदेशक रितु सिंह का मानना है कि बेरोजगारी से लड़ने के लिए शिक्षा और कौशल सबसे अच्छा हथियार है। सुभाष बोस फ़िल्म और टीवी संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस संस्थान के डीन मुकेश कुमार एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व सत्यजीत रे फ़िल्म और टेलीविज़न संस्थान के पूर्व छात्र हैं, उनका मानना है कि उत्तर प्रदेश में फ़िल्म बंधुओं द्वारा फिल्म मेकिंग को प्रोत्साहन देने के प्रयास किए जा रहे हैं। नोएडा में फ़िल्म सिटी का निर्माण हो रहा है, जो 2026 में पूरा होगा।