देश

लड़कियों के जीवन और की लाज की सुरक्षा में नाकाम देश के गृहमंत्री दें इस्तीफ़ा: AIMIM दिल्ली

मासूम गुड़िया के साथ होने वाला शर्मनाक हादसा देश की पेशानी पर बदनुमा दाग़ है: कलीमुल हफ़ीज़

नई दिल्ली: गुड़िया के साथ जो कुछ भी हुआ वह इंसानियत से गिरी हुई हरकत है और देश की पेशानी पर बदनुमा दाग़ है। आरोपियों को जल्द से जल्द सज़ा देकर पीड़ितों को इंसाफ़ दिया जाए इस घटना की ज़िम्मेदारी लेते हुए देश के गृहमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए । इन विचारों को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने व्यक्त किया ।

कलीमुल हफ़ीज़ ने मजलिस की टीम के साथ गुड़िया की मां से मुलाक़ात की और पीड़ितों को इंसाफ़ दिलाने के लिए हो रहे धरने में शिरकत की। कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि हर बार पीड़ित दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग से होता है और अत्याचारी ऊंची जात से संबंध रखता है । जो कुछ पुरानी नांगल कैंट दिल्ली की गुड़िया के साथ हुआ वही कुछ हाथरस में हुआ है। यह भी हमेशा होता है कि सत्ताधारी वर्ग अपराधियों का समर्थन करता है । प्रशासन मुकदमों को दर्ज करने में देरी करता हैं और रफ़ा-दफ़ा करने की कोशिश करता । इस वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद होते हैं। अगर प्रशासन अपने कर्तव्यों को अदा करने में भेदभाव से काम ना ले तो यह घटना ही ना घटे ।

मजलिस अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल यह कह कर अपनी जान छुड़ा लेते हैं कि दिल्ली पुलिस उनके हाथ में नहीं है लेकिन वह यह कह कर अपनी ज़िम्मेदारी से नहीं बच सकते। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री है। सिविल प्रशासन उनके नीचे है वहां उनका ही विधायक है। उन्हें घटना की ज़िम्मेदारी लेते हुए ख़ुद ही इस्तीफ़ा दे देना चाहिए और देश के गृहमंत्री से भी इस्तीफ़े की मांग करनी चाहिए । कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि जब देश की राजधानी दिल्ली के कैंट इलाक़े में कोई मासूम सुरक्षित नहीं जहां फौज का बसेरा है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं तो दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में कितनी बुरी स्थिति होगी। गुड़िया की मां ने बताया कि उसने अपनी बच्ची को इसलिए स्कूल नहीं भेजा कि कहीं उसकी इज़्ज़त ना लूट ली जाए । यह स्थिति बहुत ही चिंताजनक है।

मजलिस अध्यक्ष ने कहा कि देश का चौकीदार बहू बेटियों की इज़्ज़त बचाने में नाकाम हो गया है। सरकार का बेटी बचाओ का नारा सिर्फ़ एक जुमला है दरअसल सरकारों के नज़दीक गरीब, दलित, अल्पसंख्यक और कमज़ोर वर्गों की कोई हैसियत नहीं है। कलीमुल हफ़ीज़ ने मांग की कि गुड़िया को दिल्ली सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी दस लाख का मुआवज़ा दिया जाए व आरोपियों को 6 महीने के अंदर सूली पर लटकाया जाए। पुलिस के उन पदाधिकारियों को बर्खास्त किया जाए जिनके इलाक़े में यह हादसा हुआ है । इस क्षेत्र का विधायक भी इस्तीफा दे और मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को भी इस्तीफ़ा देना चाहिए। मजलिस पूरी तरह पीड़ितों के साथ है । चाहे उसका संबंध किसी भी धर्म और समाज से हो।

Share
Tags: AIMIM delhi

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024