राजनीति

हो सकता है कुछ दिनों में सरकार भी प्राइवेट हो जाए: अखिलेश यादव

टीम इंस्टेंटखबर
लखीमपुर में कल हुई हिंसा में मारे गए किसानों को लेकर यूपी में चुनावी सियासत चरम पर है. नेताओं का लखीमपुर जाने की ज़िद करना और प्रशासन द्वारा उन्हें हर हाल में रोकना, हाउस अरेस्ट करना, हिरासत में लेना कल रात से जारी है. ऐसे में लखनऊ में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अखिलेश ने मांग की कि किसानों की हत्या करने वाली पार्टी को माफी मांगनी चाहिए और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे को गिरफ्तार करना चाहिए।

यूपी चुनाव पर आधारित इस कार्यक्रम में चुनाव बाद गठबंधन पर पूछे गए सवाल कि क्या बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस के साथ जाएंगे, अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस की संख्या क्या होगी उस पर निर्भर करता है. जनता इस बार हमें 400 सीटें देने जा रही है और हमें किसी और की जरूरत नहीं होगी.

मायावती के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने जवाब दिया कि जो लड़ाई में ही नहीं है उसकी क्या बात करें.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के काम और उसके मेनिफेस्टो पर लोग वोट देंगे. जनता चाहती है विकास के रास्ते पर जाए, समाजवादी पार्टी का मेनिफेस्टो जनता का मेनिफेस्टो होगा. 2017 से 2022 का चुनाव बहुत अलग है.

वैक्सीन लगवाने के सवार पर अखिलेश यादव ने कहा कि अमरिका के राष्ट्रपति ने कहीं भी वैक्सीन के सर्टिफिकेट में अपनी तस्वीर नहीं लगाई. चीन, रूस में भी नहीं दिखी, लेकिन भारत में वैक्सीन पर पीएम मोदी की तस्वीर छप गई. जिस दिन भारत का झंडा वैक्सीन सर्टिफिकेट पर होगा मैं लगवा लूंगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों को भरोसा था कि बीजेपी सपा से बेहतर काम करके दिखाएगी, लेकिन लोगों का ये सोचना गलत हुआ. जनता महसूस कर रही है कि अस्पताल, शिक्षा और विकास के क्षेत्र में विफलता के साथ-साथ धार्मिक रूप से लोगों में भेद पैदा करने को लेकर वोट करना होगा. गंगा में लाशों को दुनिया को देखा. लोग मर गए क्योंकि किसी को बेड नहीं मिला, किसी को ऑक्सीजन नहीं मिला तो किसी को दवा नहीं मिली.

अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में कहा, हमने 22 महीने में एक्सप्रेसवे बना डाला था और ये लोग 4.5 साल में भी नहीं बना पाए हैं. केवल नाम बदलने का काम किया है. सीएम से आप मिलने जाएं तो ये जरूरी नहीं कि जब आप निकलो तो उसी नाम के साथ निकलो जो पहले था.

अखिलेश यादव ने यूपी में गुंडाराज पर कहा कि पहली बार ऐसा सुना होगा कि कोई आईपीएस फरार है. गोरखपुर में लॉ एंड ऑडर बेहतर था, क्या तभी पुलिस ने अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया. यूपी पुलिस का डायल 100 सबसे बेहतर रेसपॉन्स सिस्टम है. लेकिन योगी ने इसका नाम बदल दिया. इसे बर्बाद कर दिया. कई बार कोर्ट ने कहा कि यूपी में जंगलराज है. अखिलेश ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े कहते हैं कि महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले यूपी में हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी काफी होशियार पार्टी है, उसे हमारे प्लान के बारे में नहीं पता चलना चाहिए. राजभर के साथ जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी भी स्ट्रेटजी का खुलासा नहीं करेगी. ओम प्रकाश राजभर जी ने कहा है तो हो सकता है वो सही हों. अगर वो बीजेपी को हराने के लिए साथ आ रहे हैं तो ये अच्छी बात है.

अखिलेश यादव ने भारत सरकार ने कई कंपनियों को प्राइवेट कर चुकी हैं. जिस तरीके से ये प्राइवेटाइजेशन कर रही हैं ऐसा भी हो सकता है कि सरकार भी प्राइवेट हो जाए.

Share

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024