लखनऊ:
घोसी उपचुनाव के परिणाम को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी ज्यादा उत्साहित है. अखिलेश यादव ने कहा कि घोसी उपचुनाव एक ऐसा अनोखा चुनाव है. जिसमें जीते तो एक विधायक हैं. लेकिन हारे कई दलों के भावी मंत्री हैं. इंडिया टीम है और PDA रणनीति भी काम कर रही है. जीत का हमारा ये नया फॉर्मूला सफल हुआ है.

इसी के साथ बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया.अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह को बधाई दी. अखिलेश ने लिखा कि घोसी की जनता,सुधाकर सिंह को अनंत बधाई है. घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं. घोसी की जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है.

घोसी ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताया है. ये सकारात्मक राजनीति की जीत है.सांप्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है. समाज को तोड़ने वाली राजनीति को मुंहतोड़ जवाब है.

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नेता और गठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत से विपक्ष में जश्न का माहौल है। वाराणसी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की रिकॉर्ड जीत से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए मिठाई बांटी।

वहीँ सपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा सपा कार्यकर्ताओं ने “जीत गया INDIA” का पोस्टर लहराते हुए जमकर डांस किया। सपा कार्यकर्ताओं ने घोसी विधानसभा उपचुनाव को झांकी बताते हुए कहा कि 2024 ने INDIA गठबंधन की बड़ी जीत होने का दवा किया। सपा कार्यकर्ताओं के इस जश्न में जीत गया INDIA का पोस्टर सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।