अदनान
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बहुत अच्छा नहीं खेली, लेकिन तब भी जीत दर्ज करना सुखद रहा. धोनी ने मैच के बाद कहा, “यह शानदार जीत रही. कभी आप अच्छी क्रिकेट खेलते हो और हार जाते हो. लेकिन मजा तब आता है जब आप अच्छा नहीं खेलते हो, लेकिन फिर भी जीत हासिल कर लेते हो.

चेन्नई के कप्तान ने आगे कहा, “हमने टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी की. तेज गेंदबाजों के लिये आसान नहीं था. हमने उन्हें छोटे स्पेल देने की कोशिश की. 170 का स्कोर आसानी से हासिल किया जा सकता था. हमने जिस तरह से शुरुआत की, उसके बावजूद अगर केकेआर जीत के करीब पहुंचा तो वह प्रशंसा का पात्र है.”

आखिर में आठ गेंदों पर 22 रन बनाने वाले मैन ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा ने कहा कि “यह मुश्किल होता है. आप पांच दिवसीय क्रिकेट में खेल रहे होते हो फिर सीमित ओवरों में खेलते हो. मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा था. 19वें ओवर में बनाये गये रनों से मैच का पासा पलटा.”

कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में शानदार शुरुआत करने वाली चेन्नई ने एक समय 17.3 ओवर में 142 रनों पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे. आखिरी 10 बॉल पर जब चेन्नई को जीत के लिए 24 रनों की ज़रूरत थी तो ऐसा लग रहा थी कि मैच उसके हाथ से निकल गया. लेकिन तभी प्रसिद्ध कृष्णा की चार गेंदो में दो चौके और दो छक्के लगाकर रविंद्र जडेजा ने चेन्नई को लगभग हारे हुए मैच में जीत दिला दी.