चेक द्वारा ठगे 18 लाख, पुनः कोशिश पर सामने आया प्रकरण, एसओजी व दरगाह पुलिस ने ठग को दबोचा

उमंग अग्रवाल

जरवल बहराइच: थाना जरवलरोड के ग्राम बहरामपुर के एक किसान को बैंक द्वारा 27 लाख का कृषि ऋण दिलवाकर धोखे से चेक के माध्यम से 18 लाख रूपये अपनी माॅ के खाते में ट्रांसफर करवाने वाले ठग को एसओजी टीम व दरगाह शरीफ पुलिस ने धर दबोचा। किसान से ठगी का मामला उस समय प्रकाश में आया जब ठग द्वारा दोबारा दो चेक के माध्यम से रूपये निकालने का प्रयास किया गया और बैंक मैनेजर ने भुगतान के सम्बन्ध में किसान से जानकारी प्राप्त की।

प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम बहरामपुर निवासी कृषक शत्रोहन पुत्र राम औतार के परिचित ओम प्रकाश मिश्रा द्वारा उसे कृषि ऋण के नाम पर बैंक से अधिक लोन दिलाने की बात कही गयी और अपने विश्वास में लेकर उसके खसरा-खतौनी के कागजातो के आधार पर बतौर गारन्टर जरवल कस्बा स्थित इण्डियन बैंक शाखा से 5 वर्षो के लिये 27 लाख का कृषि ऋण पास कराया। इस बीच ओम प्रकाश मिश्रा द्वारा चालाकी से चेकबुक अपने पास रखकर फर्जी तरीके से अपनी माता के ‘‘शान्ति ब्रिक फील्ड’’ नाम के खाते में दो बार में करीब 18 लाख रूपये की धनराशि जमा कराई गई।

वही पुनः दो चेक के माध्यम से बैंक आफ बड़ौदा मुख्य शाखा बहराइच से भुगतान हेतु किसान के इण्डियन बैंक खाते में चेकबुक आने पर शाखा प्रबन्धक द्वारा किसान को फोन पर सूचना देकर जानकारी हासिल की गई तो किसान द्वारा उक्त भुगतान को रोकने हेतु बैंक में आवेदन करते हुए क्षेत्रीय पुलिस को सूचित किया। किसान द्वारा ओम प्रकाश मिश्रा व उसकी माॅ शान्ति देवी के नामजद तहरीर दिये जाने पर एसओजी की टीम ने आरोपी अभियुक्त ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

एसओजी टीम द्वारा 18 लाख के फ्राड के सम्बन्ध में हस्ताक्षर मिलान की रिपोर्ट विधि विज्ञान प्रयोगशाला महानगर लखनऊ से आने के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी टीम में थाना दरगाह शरीफ के उप निरीक्षक पंकज यादव, एसओजी उपनिरीक्षक कैसर खां, एसओजी कां0 ज्ञान बहादुर सिंह, कां0 सुनील यादव, कां0 नवनीत मिश्रा, कां0 मोहम्मद अख्तर शामिल रहे।