• नवेद शिकोह

हर क्षेत्र में कुछ भारतीय हस्तियों की सुपरहिट जोड़ियां रही हैं। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, आनंद बख्शी, जावेद-अख्तर, जतिन-ललित, टाटा-बिरला, सचिन-सहवाग, लिएंडर पेस, महेश भूपति.. इसी तरह पहली बार एक सियासी जोड़ी भारत की जनता के दिलों में उतरी है। विकास पथ पर चल कर देश का विश्वास जीतने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का उत्तम मुख्यमंत्री कहा जाने लगा है।

पीएम-सीएम की एक जैसी खूबियों ने दोनों को लोकप्रियता के चरम पर पंहुचाया है। ईमानदारी, सादगी, अनुशासन और कर्मठता की छवि वाले ये दोनों राजनेता हिन्दुत्व का चेहरा होने के साथ राष्ट्रधर्म और राष्ट्रवाद निभाने वाले सुपरहीरो बन गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के उत्तम मुख्यमंत्री ऐसे ही नहीं कहला रहे हैं, उनकी मेहनत, समर्पण और मुश्किल से मुश्किल दौर मे योगी की कार्यकुशलता ने आपदा में अवसर तलाश लेने का एक मॉडल पेश किया है। कोरोना काल में डब्ल्यूएचओ से लेकर पाकिस्तान तक ने योगी के काम को सराहा। इनके अभी तक के कार्यकाल में यूपी में सबसे अधिक रोजगार सृजित करने का एक रिकार्ड कायम हुआ है। आमजन को बेहतर बिजली-पानी मोहय्या कराने से लेकर किसानों को राहत देने में मौजूदा यूपी सरकार ने काबिले तारीफ काम किया। गुंडे-माफियाओं के हौसले पस्त करके संगठित अपराधों से यूपी को किसी हद तक निजात दिलायी गई। राम मंदिर के बहुप्रतीक्षित और ऐतिहासिक फैसले पर शांति व्यवस्था कुछ इस तरह बनी रही कि परिन्दा पर भी नहीं मार सका। सबका साथ-सबका विकास हुआ। अल्पसंख्यक वर्ग का भी भाजपा सरकारों के प्रति एक नया विश्वास पैदा हुआ।

आम राय बताती है कि देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में उत्तर प्रदेश के भगवाधारी योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ कर नंबर वन पायदान पर पंहुच गई है। वजह ये है कि योगी ने दुनिया के सामने ये प्रमाणित कर दिया है कि एक साधू.. भगवाधारी या योगी गुड गवर्नेंस के जरिए भी मानव सेवा में सफल हो सकता है। देश के कई राज्यों के चुनावों में भाजपा ने योगी सरकार के यूपी मॉडल को प्रचारित किया और सफलताएं हासिल कीं। साथ ही विकास के सौंदर्य से हिन्दुत्व के चेहरे को और भी आकर्षित बनाने की कोशिश जारी रखी है।

जननेता नरेन्द्र मोदी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खूबियों, निर्देशों, विचारधारा, विकास की नीतियों और गुड गवर्नेंस की राह को हूबहू अपनाने में दक्षता साबित की है। देश योगी को आने वाले समय में मोदी का विकल्प मानने लगा है। यही वजह है कि योगी देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री में शुमार हो गए हैं। गुजरात मॉडल की तरह अब उत्तर प्रदेश भी विकास का मॉडल बन गया है। अब आपदा में भी अवसर तलाशने, रोजगार सृजन के लिए प्रयासरत और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने वाला उत्तर प्रदेश जो कभी बीमारू राज्य कहलाता था आज इस सूबे से लोगों की उम्मीद जग गई है। निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। देश की प्रगति के लिए नरेंद्र मोदी जितना पसीना बहा रहे हैं उतना ही समर्पण साबित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की जनता के विश्वास को चार वर्षों में पुख्ता किया है।

यूपी की ही नहीं देश की जनता मानने लगी है कि योगी और मोदी एक सिक्के के दो पहलू हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन का आंकलन बताता है कि मोदी का जीवन एक योगी की तरह त्याग, समर्पण और सेवा को समर्पित था और है। यानी मोदी भी सिविल ड्रेस वाले योगी हैं। और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवा वस्त्र वाले मोदी हैं, जो धर्म रक्षा, राष्ट्रहित-जनहित, विकास और सुशासन का मॉडल पेश करने वाले नरेंद्र मोदी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति instantkhabar.com उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं.