अहमदाबाद:
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में 10 मुकाबले जीतने के बाद 19 नवंबर रविवार को अपनी फाइनल परीक्षा के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी। टीम इंडिया की इस महामुकाबले के लिए होने वाली प्लेइंग 11 पर खास चर्चा हो रही है। इसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान रोहित ने प्लेइंग 11 पर बड़ा बयान भी दिया।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया को संबोधित किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग 11 को लेकर बयान दिया। वह बोले कि,’अभी तक हमने कुछ भी तय नहीं किया है। सभी के पास फाइनल खेलने का मौका है। हम पिच को कल रीड करेंगे और 12 से 13 खिलाड़ी हमारे लिए तैयार हैं। हमने अभी 11 तय नहीं किए हैं। मैं चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी रेडी रहें।’

वहीं भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि,’हम इस दिन के लिए काफी पहले से ही तैयार हैं। हमने टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला है। सभी तीनों फॉर्मेट में हम सही खिलाड़ियों को चुनने पर ही फोकस करते हैं। हम पिछले ढाई साल से ऐसा कर रहे हैं। हमने सभी को उनके रोल साफतौर पर बता रखे हैं। इससे हमें भी मदद मिली है। उम्मीद है हम फाइनल में भी अच्छा करेंगे।’

रोहित शर्मा ने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ की और कहा कि,’राहुल द्रविड़ का रोल हमारे अभी तक के सफर में बेहद खास रहा है। यह मेरे लिए होता है कि मैं किसी चीज के बारे में सोचा लेकिन उनका काम होता है उस पर राजी होना। राहुल भाई ने अपने करियर में जिस तरह क्रिकेट खेला और जिस तरह वह यहां हैं, वो विपरीत है। उनका हमें पूरी तरह फ्री छोड़ना हमारे लिए सबसे खास बात है।’