खेल

नहीं ख़त्म हुआ कोहली के शतक का सूखा

स्पोर्ट्स डेस्क
Cape Town Test की पहली पारी में टीम इंडिया महज 223 रनों पर सिमट गई. भारतीय कप्तान विराट कोहली एकबार फिर शतक से दूर रहे और 79 रनों पर आउट हो गए. विराट कोहली ने अपना अंतिम शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. आज ऐसा लग रहा था कि विराट के बल्ले से शतक का सूखा ख़त्म होगा मगर रबाडा ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा और मार्को यानसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. रबाडा ने 4 और यानसन ने 3 विकेट लिए. ओलिवियर, एन्गिडी और महाराज ने 1-1 विकेट लिया. बता दें भारतीय टीम इस सीरीज में महज 1 ही बार 300 के आंकड़े तक पहुंची है और पिछली 4 पारियों में उसने 300 का आंकड़ा नहीं छुआ है. इसकी वजह भारतीय मिडिल ऑर्डर का खराब प्रदर्शन है और इस सीरीज में दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल भी फ्लॉप रहे हैं.

केपटाउन टेस्ट में कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी. दोनों ने आते ही कुछ दर्शनीय स्ट्रोक्स खेले लेकिन केएल राहुल को 12 रन पर आउट कर डुएन ओलिवियर ने साउथ अफ्रीका को पहली कामयाबी दिलाई. अगले ही ओवर में रबाडा ने हमला बोला और मयंक अग्रवाल का विकेट ले गए. इसके बाद लंच तक पुजारा और कप्तान कोहली ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने 153 गेंदों में 62 रन जोड़े. लंच तक भारतीय टीम 2 विकेट पर 75 रन बना पाई लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका ने पलटवार किया.

मार्को यानसन ने पुजारा को 43 रन पर आउट किया और कुछ देर बाद रहाणे ने रबाडा को विकेट दे दिया. हालांकि कोहली डटे रहे और उन्होंने पंत के साथ एक और अर्धशतकीय साझेदारी की. दोनों ने 113 गेंदों में 51 रन जोड़े. पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन यानसन की एक अच्छी गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. हालांकि इस जोड़ी के टूटने से पहले विराट कोहली अपने 28वें टेस्ट अर्धशतक तक पहुंच गए. इसके बाद अश्विन 8 रन बनाकर आउट हो गए. विराट ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 30 गेंदों में 30 रन जोड़े. शार्दुल भी जल्दी आउट हो गए और बुमराह भी नहीं टिक सके. विराट कोहली ने जल्दी रन बनाने के फेर में 79 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. अंत में भारतीय टीम महज 223 रन ही बना सकी.

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024