लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आज यहां राम जन्म भूमि पर हो रहे मन्दिर निर्माण को लेकर कहा कि मन्दिर निर्माण में राम विरोधी ताकतों का सपना पूरा नहीं होने वाला है। उन्होंने साफ कहा कि हिन्दू महासभा मंदिर निर्माण में किसी भी प्रकार की बाधा सहन नही करेगी और मंदिर निर्माण पूरा करवाने के लिए ट्रस्ट की सहयोगी बनकर समर्थन करेगी।

ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा के अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां चलवाकर सरयू का जल रक्तरंजित करने वाली समाजवादी पार्टी , सर्वोच्च न्यायालय में भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने का हलफनामा देने वाली कांग्रेस और मुस्लिमपरस्ती की नित नई मिसाल स्थापित करने वाली आम आदमी पार्टी को मंदिर निर्माण प्रकरण पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नही है । ये वही राजनीतिक दल हैं, जो दशकों से श्रीराम जन्मभूमि पर बाबरी मस्जिद निर्माण की पैरोकारी करते रहे है।

ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के विरुद्ध आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाने की तहरीर देकर ट्रस्ट को जानबूझ कर षड्यंत्र में उलझाने का दुष्प्रयास है, ताकि मंदिर निर्माण को विवादित बनाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सन्निकट चुनाव में मुस्लिम समाज की सहानुभूति हासिल कर उनके वोट हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा ऐसी साजिशों को बेनकाब कर मंदिर निर्माण में आने वाली हर बाधा को दूर करेगी । हिन्दू महासभा अपनी 70 वर्षों की न्यायिक लड़ाई के अथक परिश्रम को ऐसे रामद्रोहियों की साजिशों की भेंट नही चढ़ने देगी।