तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या 35 से ज्यादा हो गई है। हादसे के बाद 31 लोगों के शव बरामद किए गए। इलाज के दौरान लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 30 लोग घायल हैं जिनका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के चश्मदीदों ने बताया है कि किस तरह धमाके की तीव्रता के कारण मजदूर घायल अवस्था में 100 मीटर दूर जा गिरे। पुलिस ने बताया कि 30 जून को फैक्ट्री के रिएक्टर यूनिट में धमाका हुआ था। यह हादसा पशमिलारम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में सुबह 8.15 से 9.30 बजे के बीच हुआ, जिसके कारण अब तक 35 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। धमाके के बाद रिएक्टर यूनिट तबाह मीडिया से बात करते हुए फैक्ट्री के एक मजदूर ने बताया कि वह सोमवार सुबह 7 बजे नाइट शिफ्ट पूरी करके बाहर निकला था। सुबह की शिफ्ट का स्टाफ अंदर गया था। यह धमाका करीब 8 बजे हुआ। शिफ्ट शुरू होने पर मोबाइल फ्रीज हो जाते हैं, जिससे अंदर काम कर रहे लोगों की कोई खबर नहीं मिल पाती। वह समय रहते बाहर आ गए, जिससे उनकी जान बच गई। वहीं, एक अन्य मजदूर के परिवार की महिला ने बताया कि उसके परिवार के चार सदस्य फैक्ट्री में काम करते हैं। इनमें उसका बेटा, दामाद, बड़ा साला और साला शामिल हैं। इनमें से तीन सुबह की शिफ्ट में थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि वहां काम कर रहे मजदूर करीब 100 मीटर दूर जा गिरे। धमाके की वजह से रिएक्टर यूनिट तबाह हो गई है और भयंकर रूप से जलने लगी है। यूपी, बिहार और एमपी के ज्यादा मजदूर इसके अलावा कंपनी के एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि ज्यादातर मजदूर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के हैं। एक शिफ्ट में 60 से ज्यादा मजदूर और 40 अन्य लोगों का स्टाफ काम करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पीएमओ ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।