स्पोर्ट्स डेस्क
लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम के क्यूरेटर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सौ रनों का लक्ष्य पार पाने में नानी याद दिलाने वाली पिच के क्यूरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है. मैच भले ही भारत ने जीत लिया हो लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या को पिच से बड़ा सदमा लगा था. भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 99 रन पर रोक दिया गया था और भारत के लिए टर्निंग ट्रैक पर छोटे लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल था. नया क्यूरेटर संजीव कुमार अग्रवाल को बनाया गया है जिन्होंने कहा है कि वो एक महीने में चीजों को बदल देंगे.

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिये बनाई गई पिच के बारे में क्यूरेटर ही जवाब दे सकते हैं. भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस श्रृंखला के लिये बनाई गई पिचों की आलोचना की है. लखनऊ में न्यूजीलैंड टीम आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी और भारत भी एक गेंद बाकी रहते ही जीत दर्ज कर पाया.

म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद कहा ,पिच के बारे में सवाल का जवाब क्यूरेटर ही दे सकते हैं. हमें पता था कि यह चुनौतीपूर्ण होगा और शुक्र है कि हमने मैच पर नियंत्रण बनाये रखा. ” उन्होंने कहा , 120,130 का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता था. हमने उन्हें 99 रन पर रोका जो हासिल किये जाने लायक स्कोर था