टीम इंस्टेंटखबर
तमाम चेतावनियों और सलाह और निर्देश के बावजूद देश के अधिकाँश भागों में जमकर पटाखे फोड़े गए जिससे प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुँच गया, विशेषकर राजधानी दिल्ली में तो दम घोटू धुंआ भर गया.

सुबह 6 बजे अपडेट किए गए अनुमानों के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय, पूसा, लोधी रोड, मथुरा रोड, आईआईटी-दिल्ली और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल 3) सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज की गई। एक्यूआई क्रमश: 396, 376, 379, 398, 395 और 387 रहा।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण का स्तर भी उच्च बना रहा। गुरुग्राम और नोएडा में शुक्रवार की सुबह क्रमश: 389 और 385 के एक्यूआई के साथ “बहुत खराब” श्रेणी में वायु गुणवत्ता दर्ज की गई।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी दिवाली के एक दिन बाद 162 के एक्यूआई के साथ मध्यम श्रेणी में हवा दर्ज की गई। महाराष्ट्र के पुणे शहर ने 68 के एक्यूआई के साथ सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की।