लखनऊ

प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण देश रोल मॉडल के रूप में उभरा: गजेंद्र सिंह शेखावत

लखनऊ: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज लोक कल्याणकारी केन्द्रीय बजट पर भाजपा लखनऊ महानगर/जिला द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन संगोष्ठी को विश्वेसरैया सभागार में संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में अनेक आशाओं और अपेक्षाओं को लेकर देशवासियों ने शासन और सत्ता की बागडोर नरेंद्र मोदी को सौंपी थी। 2014 के पहले देश में जिस तरह की परिस्थितियां थी देश के समाचार पत्रों में लगातार समाचार आते थे कि देश की पूर्व सरकारें जिस तरह दिशाहीन होकर कार्य कर रही थी कि आम जनता के मन में लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति विश्वास खत्म हो रहा था लोग चर्चा करते थे कि आने वाले समय में भारत का भविष्य क्या होगा ऐसे समय में देश की जनता ने देश की बागडोर मोदी जी को सौंपी और उन्होंने संसद के केंद्रीय सभागार में अपने प्रथम भाषण में यह संकल्प व्यक्त किया कि हमारी भाजपा सरकार गांव गरीब किसान शोषित पीड़ित वंचित लोगों के कल्याण व उद्धार के लिए लिए समर्पित होकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने हमें देश को बदलने का मौका दिया है और अब देश को बदलकर एक नये भारत के निर्माण के लिए कार्य करेंगे और अब 7 साल बीतने के बाद 7 बजट पेश करने के बाद जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो यह सहज रुप से विश्वास होता है कि की एक श्रृंखलाबद्ध और सुनियोजित तरीके से मोदी जी के नेतृत्व में देश में जिस प्रकार से काम किया कि आज देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया उस परिणाम को देख रही है।

कोरोना काल की विषम परिस्थितियों को भी हमने चुनौती के रूप में स्वीकार किया और हमने अपने देशवासियों के जीवन की सुरक्षा के लिए काम किया। कोरोना आपदा संकट में हमने अपने करोना वारियर्स और अपने बहुत से देशवासियों को इस आपदा में खोया परंतु हम ने इस चुनौती का सफलतापूर्वक डटकर सामना किया और अगर पूरी दुनिया के परिपेक्ष में देखें तो हमारा देश एक रोल मॉडल के रूप में उभर कर सामने आया।

आज हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पीपीई किट एक्सपोर्टर देश है दुनिया के लगभग डेढ़ सौ देशों को दवाइयां भेजकर सहयोग प्रदान किया है। दुनिया की सबसे सस्ती और प्रभावशाली वैक्सीन बनाई और सबसे बड़ा वैक्सीनाइजेशन प्रोग्राम सफलतापूर्वक जारी किया।

वही देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 27 लाख करोड़ रुपए का पैकेज देकर के देश के समक्ष एक संकल्प प्रस्तुत किया जिससे आत्मविश्वास जागृत हुआ और हम आज गर्व से कह सकते हैं कि आज दुनिया की 10 सबसे बड़ी इकोनामी में सबसे तेज गति से बढ़ रही है वह हमारे भारत देश की इकोनॉमी है। 2014 में जो देश की गरीब शोषित वंचित लोगों के जन कल्याण की यात्रा प्रारंभ की गई थी वह आज भी जारी है उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा की जहां तक सरकार द्वारा जल पहुंचाने की बात है तो देश की सबसे बड़ी आबादी वाला उत्तर प्रदेश जहां देश की सबसे ज्यादा नगर पंचायतें, नगर परिषद व ७०७ निकाय हैं ऐसे सभी परिवारों की महिलाओं को आज पीने का व अन्य आवश्यकताओं हेतु पानी लेने के लिए बाहर जाना पड़ता है परंतु योगी सरकार में प्रदेश जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह द्वारा ऐसे लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है कि महिलाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और घर में ही जल आपूर्ति की जाएगी इस दिशा में शुरुआती चरण में 50,000 नए परिवारों को जलापूर्ति कनेक्शन की व्यवस्था की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार रेल का नेटवर्क जो कि देश के दिल की धड़कन है। 2009 से 2014 के दौरान उत्तर प्रदेश को जो रेलवे का बजट मिला था वह मात्र 1106 करोड था परंतु उसकी तुलना में इस साल के बजट में 12696 करोड़ का बजट उत्तर प्रदेश को मिला है और दो नई रेल भी मोदी सरकार द्वारा प्रदेश को प्रदान की गई है साथ ही वर्ष 2023 तक ब्रॉडगेज का शत प्रतिशत इलेक्ट्रिकफिकेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

योगी सरकार व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की पुलिस ने भी देश में एक मिसाल कायम की है ।उत्तर प्रदेश का जिक्र होता है तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस का जिक्र आता है जिस प्रकार की परिस्थितियां पहले उत्तर प्रदेश में थी और उसमें जो बदलाव हुआ है उसके लिए निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश पुलिस अभिनंदन के योग्य है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के मॉडलाइजेशन पर भारत सरकार 105 करोड़ रुपए खर्च करेगी ताकि आधुनिक उपकरणों व अस्त्र-शस्त्र से लैस होकर के उत्तर प्रदेश में लॉ एंड अॉर्डर की स्थिति को और बेहतर किया जा सके। उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों को भी लाभ मिले जिसके लिए सहायता स्वरूप रु. 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है इसके साथ 40 लाख मीट्रिक टन चीनी के स्टाक के लिए 600 करोड़ रुपए व चीनी निर्यात के लिए दो हजार करोड़ रुपए का चीनी मिलों को इंसेंटिव प्रदान किया जाएगा गन्ना उत्पादक किसानों को समय पर भुगतान किया जा सके। देश के संसाधनों का उचित उपयोग करते हुए देश को कैसे आत्मनिर्भर बनाते हुए आगे बढ़ाया जा सके इस दिशा में योजनाबद् दिशा में कार्य किया गया है।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य रूप से उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, जल शक्ति प्रदेश मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र तिवारी, जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, रामअवतार कनौजिया, पुष्कर शुक्ला सुनील यादव सहित प्रबुद्ध जन वा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने उपस्थित सभी मंत्री, विधायक, प्रदेश, क्षेत्रीय व महानगर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

Share
Tags: shekhawat

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024