जयपुर: राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के बीच खबर आई है की सचिन पायलट लगातार खुद को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी (sonia gandhi)और राहुल गांधी (rahul gandhi) से मिलने तक से इनकार कर दिया। NDTVमें छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी सूत्रों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया की सचिन पायलट (sachin pilot) चाहते थे कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की सार्वजनिक रूप से घोषणा की जाए और उन्होंने कहा कि अगर ये वादा नहीं किया जा सकता तो गांधी परिवार से मिलने का कोई मतलब नहीं है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) और सचिन पायलट के बीच छिड़ी जंग में सोनिया गांधी के कहने पर भले ही सचिन की कांग्रेस में वापसी के दरवाज़े बंद कर दिये गये हो, लेकिन पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभी भी सचिन की पार्टी में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

सूत्रों के अनुसार पर्दे के पीछे से राहुल लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि सचिन को समझा -बुझा कर पार्टी में वापस लाया जाये। राहुल की इस कोशिश की भनक तब लगी जब आज सुबह उन्होंने रणदीप सुरजेवाला को फोन पर निर्देश दिये कि संवाददाता सम्मेलन में हमला करते समय सचिन को लेकर अपना रुख नरम रखें, उन पर सीधे आरोप न लगाये जायें।