टीम इंस्टेंटखबर
उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले हरीश रावत पंजाब में कांग्रेस के भीतर मचे घमासान को सुलझाने में बुरी तरह नाकाम रहे और इसीलिए अब यह ज़िम्मेदारी अब दूसरे हरीश को सौंपने की तैयारी हो रही है जिनका सम्बन्ध राजस्थान से है.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी अब हरीश रावत की जगह राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी होंगे। हरीश चौधरी पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बातचीत के जरिए सामंजस्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सिद्धू ने इस हफ्ते की शुरुआत में पंजाब कांग्रेस के प्रमुख के पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक हलकों को हलचल मचा दी थी. इस बीच पंजाब कांग्रेस में हंगामे के बीच हरीश रावत और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के बीच जुबानी जंग भी जारी है.

रावत ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने के लिए अमरिंदर सिंह को फटकार लगाई. हरीश रावत ने अमरिंदर सिंह के उन आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि अमरिंदर सिंह को कांग्रेस में अपमानित किया गया. वहीं अमरिंदर सिंह ने हरीश रावत की इस सफाई को लेकर हरीश रावत की खिंचाई भी की. अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के कार्यों से “अपमानित” महसूस कर रहे हैं.