उत्तर प्रदेश

भाजपा सरकार समाज में नफरत फैलाने का कार्य कर रही है: फरीद महफूज किदवई

तहसील फतेहपुर( बाराबंकी):
भाजपा सरकार समाज मे नफरत फैलाने का कार्य कर रही है, इनके पास अपना किया कोई काम नही है, जिसे बताकर वह चुनाव जीत सके, इसलिये समाजवादी पार्टी के प्रति जनता का अपार स्नेह व प्यार भाजपा के लोगा पसन्द नही आ रहा है। समाजवादी पार्टी का विजय रथ रोकने के लिये भाजपा के लोग सपा नेताओं के यहां छापे डलवा रहे है। समाजवादी पार्टी को बदनाम करते करते भाजपा भूल गयी है, कि कन्नौज का इत्र से पुराना इतिहास रहा है, भाजपा के लोग कारोबार की बात कभी नही करेंगे, और जहां कारोबार हो रहा है, वहां पर नफरत फैलाकर कारोबार बन्द करवा रहे है, यह जुमलेबाजी अब यूपी मे चलने वाली नही है।

उक्त विचार पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने कुर्सी विधानसभा के बन्नी सुलेमाबाद, रौशनपुर, लालापुर, धरौली, इब्राहिमपुर, धौसार, तकिया आदि गांवो मे जनसम्पर्क के दौरान व्यक्त किये। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने आज तक विकास के मुद्दो पर बात नही की उनका काम समाज मे नफरत फैलाना है। महंगाई के मार से आम जनमानस काफी परेशान है, दिन रात मेहनत कर देश व प्रदेश का पेट पालने वाले किसानों को उनकी उपज का मूल्य नही मिल पा रहा है, सरकारी कार्यालयों मे जनता का उत्पीडन किया जा रहा है। आये दिन हत्या, लूट, फिरौती व छेडखानी, बलात्कार की घटनाएं हो रही है, जिस पर कोई अंकुश नही लग पा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है, किन्तु इन मुद्दो पर ध्यान न देकर भाजपा के लोग अपनी गुण्डई से फिर से सरकार बनाने का सपना देख रहे है जो कभी पूरा नही होगा। समाजवादी पार्टी के विजय रथ मे मिल रहे अपार समर्थन से बौखलाई भाजपा सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीडन कर रही है, किन्तु समाजवादी लोग किसी से डरने वाले नही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह समय बदलाव का है और समाजवादी पार्टी निश्चित ही बदलाव लायेगी।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई फतेहपुर कस्बे के काशीराम कालोनी के पास स्थित महिला पाॅलीटेक्निक पहुंचे, यहां पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला देख उनकी आंखे नम हो गयी है। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे क्षेत्र की बेटियों को आधुनिक शिक्षा के लिये दूर न जाना पडे इसके लिये मैने काफी प्रयास के बाद सपा सरकार रहते करोडो की लागत से पाॅलीटेक्निक का निर्माण कराया, जिसका शिलान्यास भी पूर्व सीएम अखिलेश यादव जी द्वारा किया जा चुका है, किन्तु भाजपा की सरकार ने इसे आज तक शुरु नही किया। यह पाॅलीटेक्निक अब राजनैतिक उपेक्षा का शिकार हो चुका है।

पूर्व मंत्री ने कहा, मैने जो सपना और जिस सोच के साथ इस पाॅलीटेक्निक का निर्माण कराया था, उसे इस नफरत की राजनीति ने झकझोर देने का कार्य किया है। यदि इसमे एडमिशन होते तो हमारे क्षेत्र की छात्राओं का उच्च शिक्षा मिलती। भाजपा सरकार को डर था कि यदि यह चालू हुआ तो इससे समाजवादी पार्टी का नाम होगा, इसलिये यह पाॅलीटेक्निक सुविधाओं से सम्पन्न होने के बाद भी आज तक खाली पडा हुआ है, जहां पर छात्राओं का भविष्य संवरना था वहां पर अब सिर्फ घास फूस ही दिख रहा है। आने वाला समय समाजवादियों का है, सपा सरकार बनते ही इस पाॅलीटेक्निक को चालू कराकर बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा देने का कार्य किया जायेगा।

कार्यक्रम का कुशल संचालन अमरपाल वर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर सुरेश यादव, सपा नगर अध्यक्ष नसीम गुड्डू, सुनील सोनी, राष्ट्रीय सचिव दानिश सिद्दीकी, प्रधान सरोज वर्मा, प्रधान कुलदीप वर्मा, छत्रपाल यादव, रामू यादव, जमील अंसारी, जफरुल इस्लाम, इम्तियाज, चंदन यादव, रमेश यादव, प्रधान रफी, पूर्व प्रधान मजहर अंसारी, बूथ अध्यक्ष सरफुद्दीन, खुर्शीद अहमद, अरमान अंसारी, राजकुमार यादव, मुनेंद्र वर्मा, मनोज शर्मा, अतुल वर्मा, अमरसिंह वर्मा, जुबैर अंसारी, दिनेश रावत, रमेश कनोजिया, जगन वर्मा, रमेश यादव, रामसमुझ यादव आदि समेत सैकडो लोग मौजूद थे।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024