स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को एक रोमांचक मैच में 5 विकेट से शिकस्त. हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम की कमियां बताईं. बाबर आजम ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बैटिंग में हमारे खिलाड़ी बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर सके. यदि ऐसा होता, तो मैच का नतीजा शायद कुछ अलग होता है. बाबर ने बताया कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए. हालांकि कप्तान बाबर अपने गेंदबाजों से संतुष्ट नजर आए.

बाबर ने कहा, ‘हम मैच को आखिरी ओवर तक लेकर जाना चाहते थे. नवाज ने आखिरी ओवर अच्छा किया, लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा. बैटिंग में हमारी अच्छी पार्टनरशिप नहीं लगी. यह हमने मिस किया. कम से कम 50 रनों की एक पार्टनरशिप आनी चाहिए थी. हमने कुछ रन कम बनाए.’

डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नसीम शाह को लेकर बाबर ने कहा, ‘फास्ट बॉलर में एग्रेशन तो होता ही है. नसीम शाह ने शाहीन आफरीदी की कमी महसूस नहीं होने दी. उसने नई बॉल से अच्छी गेंदबाजी की.’ नसीम शाह की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, ‘उसको सिर्फ क्रेम्प है. उसका अभी डेब्यू हुआ है. मगर उसने जो विश्वास और एग्रेशन दिखाया, शानदार रहा है. मगर दबाव में क्रेम्प आ ही जाते हैं.’ हार्दिक पंड्या की परफॉर्मेंस पर बाबर ने कहा वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. उन्होंने बॉलिंग और फिर बैटिंग में भी कमाल किया. बैटिंग में उन्होंने अच्छी तरह मैच खत्म किया.’