अदनान
नामीबिया और न्यूजीलैंड के मुकाबले में कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ने की कोशिश में बड़े हादसे से बचे. गेंद ईश सोढ़ी के सिर पर लगी और वो तुरंत नीचे गिर गए. ईश सोढ़ी के सिर पर गेंद लगते ही मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी सन्न रह गया. राहत की बात यह है सोढ़ी ठीक हैं फिर चेकअप के लिए उन्हें बाहर ले जाया गया. न्यूजीलैंड के फिजियो उनका सीटी स्कैन तक करा सकते हैं. अकसर सिर पर चोट लगने के कुछ देर बाद खिलाड़ी को कनकशन होता है और ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ईश सोढ़ी को लेकर शायद ही रिस्क लेगा.

ईश सोढ़ी के साथ ये हादसा 12वें ओवर में हुआ. सोढ़ी ने नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीजा को आगे की ओर गेंद फेंकी जिसपर उन्होंने बहुत तेज शॉट खेला. गेंद हवा में थी और बहुत तेजी से सोढ़ी की ओर आई और इस कीवी खिलाड़ी ने उसे लपकने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनकी उंगलियों पर लगकर उनके माथे पर जा लगी. गेंद लगते ही सोढ़ी जमीन पर गिर गए.

ईश सोढ़ी के माथे पर गेंद बहुत तेजी से लगी और कुछ इंच से ही उनकी आंख बच गई. ईश सोढ़ी ने माथे पर गेंद लगने के बाद भी ओवर जारी रखा. यही नहीं उन्होंने अगला ओवर भी फेंका. बता दें ईश सोढ़ी तीन ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए.