स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच शान टैट ने कहा है कि केवल तेज गेंदबाज ही विकेट नहीं लेते हैं, स्पिनरों की भी भूमिका होती है। पाकिस्तानी गेंदबाजी कोच ने कहा कि हमारा स्पिन आक्रमण भी काफी अच्छा है, विकेट इस तरह से बनाए जाते हैं कि स्पिनरों को मदद मिले.

शान टैट ने कहा कि मीर हमजा ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, दुर्भाग्य से नतीजे नहीं आ रहे हैं, पाकिस्तान का तेज आक्रमण सर्वश्रेष्ठ आक्रमणों में से एक है. उन्होंने यह भी कहा कि एशिया कप और टी20 विश्व कप में गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जितनी क्रिकेट खेली जा रही है उसमें रोटेशन नीति जरूरी हो गई है. गेंदबाजी कोच ने माना कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से पाकिस्तान क्रिकेट को काफी मदद मिली है।

बता दें कि पिछले तीन टेस्ट मैचों में पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों ने बुरी तरह निराश किया है, पिछली पांच टेस्ट पारियों में पाकिस्तान की पेस बैटरी को सर्फ दो विकेट मिले हैं. बता दें कि पाकिस्तान के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ शाहीन आफरीदी, हरिस रउफ और नसीम शाह इंजरी की वजह से नहीं खेल रहे हैं जिसकी वजह से नए गेंदबाज़ों को मौका मिल रहा है लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं.