श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भाग निकले।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने गुरुवार की शाम पुलवामा के परिगाम गांव में संयुक्त अभियान छेड़ा। सुरक्षा बल के जवान एक लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे , तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने स्वाचालिक हथियारों से गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी।

उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों की कार्रवाई का विरोध भी हुआ। बाद में जवानों ने घर-घर की तलाशी ली , लेकिन आतंकवादियों का पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि संभवत: आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले।