नई दिल्ली: कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में हुए आतंकी हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, सात घायल हैं। पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार सोमवार सुबह चार बंदूकधारी फायरिंग करते हुए इमारत में आ पहुंचे थे। चारों को मार गिराया गया है।मारे गए पांच लोगों एक सब इंपेक्टर और चार आम नागरिक हैं, घालयों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

फिलहाल इस बारे में और जानकारी का इंतजार है। इस बीच लोगों को भी बिल्डिंग से हटाए जाने की प्रक्रिया जारी है। जियो न्यूज के अनुसार आतंकियों ने इमारत की मेन गेट पर पहले ग्रेनेड फेंका और फिर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए अंदर दाखिल हो गए।

वहीं, डॉन न्यूज टीवी के अनुसार घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार इमारत के पास ग्रेनेड अटैक भी हुआ है। फिलहाल पुलिस और स्थानीय एजेंसी के अधिकारी वहां पहुंच गए हैं और इलाके को घेर लिया गया है। पुलिस के अनुसार कराची के सिविल अस्पताल में घटना के बाद पांच मृतकों का शव लाया गया है। वहीं, हमलावरों से ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।