नई दिल्ली: मणिपुर के चंदेल जिले में सेना के जवानों पर घात लगाकर आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने पहले आईईडी विस्फोट (IED Blast) किया और फिर सैनिकों पर गोलीबारी की। ये जिला राजधानी इम्फाल से करीब 100 किमी की दूरी पर है।

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ
सूत्रों के मुताबिक आतंकी हमले में चार असम राइफल्स यूनिट (assam rifals) के तीन जवान शहीद हो गए और 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आतंकी चंदेल जिले में स्थानीय समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के बताए जाते हैं।

सर्च ऑपरेशन जारी
हमले के बाद सेना की ओर से आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही भारत-म्यांमार सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। मामले ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार है।

नवम्बर में भी हुआ था हमला
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में चंदेल जिले में ही असम राइफल्स के कैंप पर आतंकी हमला हुआ था। तब सेना के कैंप में बम फेंके गए। सेना ने आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके बाद वो नजदीकी पहाड़ी क्षेत्र में भाग गए थे। इस हमले में सेना का कोई जवान हताहत नहीं हुआ था।