• दिल्ली में स्थित चाइनीज कम्पनी का संविदा प्रपत्र दिखाकर भारत मे प्रवेश कर रहे नेपाली
  • सैकड़ो नेपालियो का भारत आना देश की सुरक्षा पर पड़ सकता भारी

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: भारत-चीन सीमा पर रार और तकरार भले ही चरम पर हो पर केन्द्र व प्रदेश सरकार के दावों के ठीक उलट भारत मे कारोबार कर रही चाइनीज कम्पनी नेपालियो को संविदा प्रमाण पत्र देकर रोजगार हेतु भारत आमंत्रित करने मे लगी है।

नेपाल से बड़ी संख्या मे भारत में प्रवेश कर रहे नेपाली कामगारो को चीन की प्राइवेट कम्पनी जो झेंग झुआंग झांगमैव इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से दिल्ली में कारोबार करती है, ने कम्पनी का इम्प्लाइ कान्ट्रेक्ट लेटर देकर रोजगार हेतु भारत आमंत्रित किया है।

एक बस पर सवार बड़ी संख्या मे नेपाली युवक व युवतियो ने नेपाली नागरिकता के साथ कम्पनी का संविदा पत्र दिखाया और दिल्ली में चाइनीज कम्पनी में काम पर जाने की बात कही। संविदा पत्र में वेतन से लेकर कम्पनी की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाओ का उल्लेख है।

एक ओर केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने चाइनीज कम्पनियों व उसके प्रोडक्ट को लेकर नकारात्मक रूख अपना रखा है ऐसे मे नेपालियो को भारत बुलाने के पीछे चाइनीज कम्पनियो की योजना संदेहास्पद लगती है। वैसे भी इन दिनो भारत-चीन सीमा पर तनाव चरम पर है। ऐसे में चाइनीज कम्पनियो का बड़ी संख्या में नेपालियो को भारत आने का न्यौता देना कहीं देश की सुरक्षा पर भारी न पड़े।